बरहरवा : क्षेत्र के गुमानी नदी के आसपस गांव महाराजपुर, आधारकोठा, जमालपुर, अब्दुल्लापुर, और भी अन्य गांवों में घुसा पानी।
साहिबगंज : बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत गुमानी नदी का जलस्तर लगातार बारिश होने से बढ़ने लगी जिसका नुकशान इन इलाकों में रहनेवाले ग्रामीणों को भूकतना पड़ रहा है।पूरा इलाका जलमग्न हो गया।
महाराजपुर गांव का वीडियो देखिए किस तरह से पानी हो चुका है ।
गांव में पानी घुसने से घर फसल जान माल को भारी नुकसान पहुँचा है। किसी का घर किसी का फसल तो किसी का परिवार टूट चुका है। कहीं खाने पीने के भी परेशानियों से ग्रामीण जूझ रहे है।
- Pura Video ka like 👇https://youtu.be/lFU9ree0WWM