Translate

बोकारो इलाका में झाड़ियों के पास मिला एक युवक का शव।

  बोकारो इलाका में झाड़ियों के पास मिला एक युवक का शव। सिर पर चोट के निशान , हत्या करने के बाद झाड़ियों में फेंकने की आशंका। 




बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतू गांव के पास झाड़ियों के पास से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया । उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं । ग्रामीण आशंका जाहिर कर रहे हैं कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को यहां झाड़ियों में छिपाने का प्रयास किया गया है । इधर , इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । 

शव की अब तब पहचान नहीं हो सकी है । सुबह जब एनएच से नीचे खांजो नदी ( श्मशान घाट ) की ओर गुजर रहे कुछ लोगों की नजर झाड़ी की ओर पड़ी तो उन्हें वहां एक युवक का शव दिखा । 

युवक की जींस ब्लू रंग और काली रंग की टी - शर्ट पहने हुआ था । युवक के पॉकेट से कोई आईडी प्रूफ नहीं मिली है । थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पिछले 12 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश के कारण युवक का शव फुल गया है , इसे शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है ।