Translate

बरहरवा में बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने मंत्री अलमगीर अलम, का बेटा तनवीर आलम पहुंचे।

AHMJ NEWS JHARKHAND:

साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के गुमानी नदी का पानी हरिहरा , अधारकोठा, जमालपुर , अब्दुल्लापुर, व अन्य गांवों में जल स्तर बढ़ने से गांव की स्थिति खराब हो गई है ।





इसीलिए सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, के निर्देश पर उनके बेटा व झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर आलम बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने उपरोक्त गांवों का दौरा किया । मौके पर तनवीर आलम ने कहा कि तेज बारिश होते ही गुमानी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से गुमानी नदी के किनारे बसे सभी गांवों में पानी घुस जाता है , उसके समाधान के लिए झारखण्ड सरकार प्रयासरत है। फिलहाल जिन लोगों का नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है । कांग्रेस पार्टी की ओर से भी राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर जो भी राहत सामग्री होगी वितरण किया जायेगा । प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर आलम ने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को अवगत कराया गया है । उनके निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र का सर्वे करेंगे।





और लोगों को राहत एवं बचाव कार्य में मदद करेंगे । आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों में पानी चला गया है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।