साहिबगंज। बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर
पंचायत के फुटानीमोड़ एनएच 80 से अबराटोला तक राज्य संपोषित योजना अंतर्गत सड़क 2.5कि.मी प्रा.राशी 109.608 लाख सड़क का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया। मंत्री आलमगीर आलम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अबराटोला गांव की जनताओं का बरसों का मांग साथी मुझे विधानसभा चुनाव के समय स्थानीय लोगों ने इस सड़क को बनाने का मांग किया था जिससे मैंने आज पुरा किया।
मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि बरकत खान,प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास पूर्व जिला अध्यक्ष मोफाकार हुसैन,अब्दुल करीम,जाकीर हुसैन, मोहम्मद शमशेर अली,आफताब आलम, कन्या अभियंता देवीलाल हंसदा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे।