Translate

बरहरवा प्रखंड गुमानी नदी का पानी स्टेशन सड़क पर जमा हो गया है।

साहिबगंज जिले के बरहा प्रखंड गुमानी नदी का पानी गुमानी रेल स्टेशन जाने वाले सड़क पर जमा हो गया है। इसीलिए आवागमन के लिए लोगों को बहुत ही तकलीफ हो रहा है।





साहिबगंज बरहरवा लगातार भारी बारिश के कारण गुमानी नदी का पानी सड़क गांव घर धान का जमीन पर पूरा पानी ही पानी हो चुका है। इसीलिए ग्रामीण परेशान है। और साथ ही किसान जो है। वह तो बहुत ही ज्यादा परेशान है क्योंकि जितना भी धान का जमीन था पूरा पानी में डूब चुका है।