साहिबगंज जिले में लगातार दो दिनों से हो रहे हैं रुक-रुक कर बारिश। मूसलाधार बारिश के कारण सड़क, गली, घर, दुकान, में पानी ही पानी ग्रामीण लोगों को बहुत ही परेशानी उठाना पड़ रहा है बारिश के कारण।
Sahibganj जयप्रकाश नगर, धरना कॉलोनी, नेताजी सुभाष कॉलोनी, रसूलपुर, देहला, आदि, इलाके में पानी ही पानी हो गए हैं।