जमशेदपुर के स्कूल से भागकर नहाने गए थे तीन दोस्त, एक ने बचाई जान दो पानी में डूब गए और लापता है।
जमशेदपुर जिले:- के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह घाट पर हुई । शुक्रवार की सुबह स्वर्णरेखा नदी में 2 छात्र डूब गए । जबकि एक छात्र बच निकला है । डूबे दोनों छात्रा में आशीष कुमार सिंह 17 वर्ष, और दूसरा नितिन कुमार सिंह 17 वर्ष, शामिल है । दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।
जबकि इस घटना में एक अन्य छात्र अभिषेक बच गया है । स्थानीय गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं । आशीष गोलमुरी का रहने वाला था , जबकि नितिन बाबूडीह बस्ती का रहने वाला था । दोनों काशीडीह स्थित डीएसएम स्कूल के 10 वीं के छात्र थे । स्थानीय ग्रामीण लोगों के अनुसार आशीष , अभिषेक और नितिन स्कूल बंक कर नदी में नहाने आए थे । तीनों एक साथ नदी में नहा रहे थे । इसी दौरान तीनों डूबने लगे । अभिषेक किसी तरह नदी से बाहर निकल गया और घटनास्थल से भाग गया । जबकि आशीष और नितिन डूबकर लापता हो गए । दोनों लापता छात्रों की तलाश जारी है । स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष का भाई अभिषेक भी नदी आया था , लेकिन वह नहाने नदी में नहीं उतरा था ।