Translate

साहिबगंज उधवा प्रखंड गंगा नदी में दिखाई दिया मगरमच्छ।

साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड गंगा नदी के तट पर दिखाई दिया मगरमच्छ : नदी में ना जाने की डीएफओ ने दी सलाह।




मगरमच्छ 


मगरमच्छ।


झारखंड साहिबगंज जिले के उधवा प्रखण्ड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत के रज्जाक टोला गांव के समीप गंगा नदी मैं एक मगरमच्छ देखे जाने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है ।





आनन - फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस मामले में वन विभाग द्वारा लोगों को नदी के आसपास ना जाने के निर्देश दिया है। 



डीएफओ मनीष तिवारी का कहना है कि गंगा नदी के पास मगरमच्छ को देखा गया है, इसीलिए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिया हैं। नदी में कोई भी नहाने नहीं जाएं और ना ही अपने जानवरों को नदी के किनारे भेजें।





इसके साथ ही डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि नदी के आसपास अगर जाएं तो बेहद सावधानी से जाएं और मगरमच्छ कहीं दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें।