Translate

बरहरवा थाना क्षेत्र स्थित हाटपारा से मोटरसाइकिल चोरी हुई है।

साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र स्थित हाटपारा में मोटरसाइकिल चोरी करते समय सीसीटीवी में कैद हो गए चोरों के छवि। 




बरहरवा थाना क्षेत्र स्थित हाटपारा में जानकारी के अनुसार बिनाभगत आवाज के सामने से मोटरसाइकिल संख्या JH18K 8425 चोरी हुई है। घटना रविवार रात 1:30 बजे की है। मोटरसाइकिल चोर बिनाभगत के घर के सामने लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस संबंध में बरहरवा थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद युवकों की पहचान की जा रही है। मामले के जानकारी के बाद छानबीन में जुट गई है।